राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक - राजस्थान न्यूज

बाड़मेर में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत महिलाओं को जन्म से 6 महीने तक के बच्चों को स्तनपान करवाने को लेकर जागरूक किया गया.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
बाल विकास परियोजना कार्यालय के सिवाना में मनाया गया स्तनपान दिवस

By

Published : Aug 7, 2020, 7:41 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे के बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया. बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं को प्रेरित कर महिलाओं को जन्म से 6 महीने तक के बच्चों को स्तनपान करवाने को लेकर जागरूक करने का आह्वान किया.

इस आयोजन में सीडीपीओ हनुमानराम चौधरी ने बताया कि महिलाओं की ओर से बच्चों को जन्म से लेकर 6 माह तक स्तनपान करवाने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. साथ ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है.

पढ़ें:CBI ऑफिस में कोरोना की दस्तक, दो कर्मचारी निकले पॉजिटिव

इस अवसर पर सुपरवाइजर रामलाल ने कहा कि स्तनपान के लिए महिलाओं को जागरूक कर इसके महत्व को समझने के लिए सिवाना सेक्टर प्रथम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं को प्रेरित किया गया है. साथ ही सभी माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु फलदार पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया. वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने का आह्वान किया गया. इस मौके पर सुपरवाइजर भीमाराम, एएओ राजेंद्र शर्मा, बाबूलाल, बंसीलाल और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details