सिवाना (बाड़मेर).कस्बे के वीर नारायण परमार कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन को लेकर महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने मंगलवार को काले झंडे दिखाकर बहिष्कार किया. छात्रसंघ पैनल के उपाध्यक्ष और महा सचिव को उद्घाटन की जानकारी नही होने पर उन्होंने इसका विरोध किया. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाविद्यलय परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया.
कार्यालय उद्घाटन को लेकर महाविद्यालय के छात्रसंघ पैनल के कुछ पदाधिकारियों की ओर से इसका बहिष्कार करने की आशंका को देखते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को इससे भी अवगत करवाया.प्रशासन की ओर से कॉलेज परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आरएसी के जवानों के साथ पुलिस बल तैनात किए गए. इसके साथ ही सिणधरी, सिवाना, समदड़ी के थाना अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.