राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Boy Fell in Water Tank : टांके में गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप - Rajasthan Hindi news

बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल में टांके में गिरने से छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.

Boy Dies by drowning in Barmer
टांके में गिरने से छात्र की मौत

By

Published : Aug 7, 2023, 5:49 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के टांके (पानी की टंकी) में गिरने से स्कूली छात्र की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की सूचना पर बाड़मेर एसडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और मृतक छात्र के परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं, घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

लापरवाही सामने आने पर होगी कार्रवाई : बाड़मेर उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने बताया कि सोखरू गांव के सरकारी स्कूल के टांके में गिरने से बालक की मौत की घटना सामने आई है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में स्कूल के किसी भी टीचर या कार्मिक की कोई लापरवाही सामने आई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. बाड़मेर में 9 साल के बेटे को डूबता देख टांके में कूदी मां, दोनों की मौत

आधे घंटे बाद छात्र का बाहर निकाला : जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के सोखरू गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को कक्षा 7वीं में पढ़ने वाला छात्र विक्रम (14) पुत्र लच्छाराम अचानक टांके में गिर गया. अन्य छात्रों ने स्कूल की टीचर को बुलाया. सूचना मिलने पर परिजन भी स्कूल पहुंचे. करीब आधे घंटे बाद छात्र को टांके से बाहर निकला गया. आनन-फानन में छात्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप:छात्र के चाचा भानाराम ने बताया कि विक्रम आज सुबह स्कूल गया था और करीब 11 बजे जानकारी मिली कि वह टांके में गिर गया है, जिसके बाद स्कूल पहुंचकर उसे टांके से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उनका आरोप है कि गांव वालों ने स्कूल में पानी की मोटर, नल लगाकर दिए थे. इसके बावजूद टीचर बच्चों से टांके से पानी भरवाते हैं. स्कूल प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details