बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना इलाके में 24 घंटे पहले ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या हुई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में दोनों बेटों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया गया है. जहां पर कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अब आरोपियों से हत्या के बारे में पूछताछ करेगी.
मंगलवार को सुबह धोरीमना थाने के बामणोर गांव में मूसा खान की घर के बाहर लाश मिली थी जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ईशा खान की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आसपास के लोगों और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई थी जिसमें यह बात सामने आई थी कि एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी थी लेकिन पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बेटों ने मिलकर पिता की हत्या की थी.