राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पिता के हत्यारे दोनों बेटों ने कबूला जुर्म...कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा - father murdered in barmer

राजस्थान के बाड़मेर में पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा है.

बाड़मेर में हत्या मामला,  आरोपी बेटों ने कबूला जुर्म, murder case in barmer,  Accused sons confessed the crime
पिता के हत्यारे दोनों बेटों ने कबूला जुर्म

By

Published : Sep 29, 2021, 7:41 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना इलाके में 24 घंटे पहले ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या हुई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में दोनों बेटों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया गया है. जहां पर कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अब आरोपियों से हत्या के बारे में पूछताछ करेगी.

मंगलवार को सुबह धोरीमना थाने के बामणोर गांव में मूसा खान की घर के बाहर लाश मिली थी जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ईशा खान की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आसपास के लोगों और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई थी जिसमें यह बात सामने आई थी कि एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी थी लेकिन पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बेटों ने मिलकर पिता की हत्या की थी.

पढ़ें;भिवाड़ी : घर में आधी रात हुआ जोरदार धमाका..जलता हुआ आदमी एक मंजिल से गिरा, झाड़ियों में कूदकर बुझाई आग

धोरीमना थानेदार हरचंद देवासी ने बताया कि आज दोनों बेटों को कोर्ट में पेश किया गया है जहां पर कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है हत्या से जुड़े अन्य घटनाक्रम पर से पूछताछ की जाएगी. पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि घरेलू कलह को लेकर पिता की हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details