राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ - सीमा सुरक्षा बल

बाड़मेर जिले से पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध को दस्तयाब किया है. सुरक्षा और खुफिया एजेंसी संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

Suspected Bangladeshi caught,  Indo pak border
भारत-पाक बॉर्डर

By

Published : Jul 23, 2021, 9:49 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध को दस्तयाब किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही दीवार फांदकर अचानक ही सत्य साईं विधिक गृह से युवक फरार हो गया था, जो बॉर्डर पर पकड़ा गया है. युवक को पकड़ कर बाड़मेर जिला मुख्यालय लाया गया है, जिससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- पोकरण में दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में संदिग्ध को हिरासत में लिया

जिले के सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी को दस्तयाब किया है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम विद्युत क्षेत्र से संदिग्ध बांग्लादेशी को दस्तयाब किया है. वह खुद का नाम अजमल बंगाल का रहने वाला बता रहा है. अब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाया गया है, जहां पर विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी है.

गौरतलब है कि सरहदी जिले बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद से ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरीके से अलर्ट हो गई है. शायद उसी का नतीजा है कि संदिग्ध बांग्लादेशी बॉर्डर पर पहुंचते ही पकड़ा गया. अब खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details