राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में IPL में सट्टा में लगाते तीन सटोरी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए IPL में सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

betting in IPL in Jodhpur, Jodhpur news
IPL में सट्टा में लगाते तीन सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2021, 8:50 PM IST

जोधपुर. पुलिस ने जुआ और आईपीएल मैच के लिए सट्टे का काम करने वालों पर ताबड़तोड़ तीन कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के पास से 7200 रुपए बरामद किए गए.

जोधपुर में आईपीएल मैच को लेकर सट्टे लगा रहा व्यक्ति आईपीएल टीम की जर्सी पहने हुए भी था. स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक की अगुवाई में शनिवार को टीम ने जुआ चलाते मनीष सिंधी और सोनू पंजाबी एक अन्य को हिरासत में लिया. इनसे 7200 रुपये बरामद किए गए. तीनों को बासनी थाना को सुपुर्द किया गया है.

यह भी पढ़ें.20 से ज्यादा चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, शराब की पार्टी के लिए करते थे चोरी

इसी तरह से चोपासनी थाना क्षेत्र मकान नंबर सेक्टर 17 ई 426 में आईपीएल पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते हुए दिलीप मलिक को मोबाइल फोन और लाखो के क्रिकेट सट्टे के हिसाब के साथ पकड़ा है. उसके पास से 13 हजार रुपए भी मिला है.

इसी तरह से कुड़ी थाना क्षेत्र सेक्टर एक में फ्लैट नंबर 1/आई /8 में भी आईपीएल मैच के सट्टे का काम करते बलवीर और अमित को हिरासत में लिया. इनके पास से कई मोबाइल फोन और लाखो के क्रिकेट सट्टे के हिसाब बरामद हुआ है. जिसमें कई सटोरियों के नाम और हिसाब कोड वर्ड में लिखे हुए मिले हैं. इनसे 50 हजार रुपये नकद भी बरामद कर कुड़ी थाना को सुपुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details