राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना...पहाड़ी इलाकों का किया दौरा - Haldeshwar Shiva temple mountain

बाड़मेर के सिवाना बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना. जहां उन्होंने सिवाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हल्देश्वर शिव मंदिर पहाड़ की तलहटी और आस-पास के क्षेत्रों की लोकेशन देखी.

आमिर खान पहुंचे सिवाना ,Bollywood actor Aamir Khan reached Sewana

By

Published : Sep 14, 2019, 9:29 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान शनिवार को तड़के 6 बजे सिवाना क्षेत्र के राखी ग्राम के सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रुसिह के निवास स्थान पर पहुंचे. जहां उन्होंने सिवाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी इलाकों की विजिट किया.वहीं छप्पन की पर्वतमालाओं से व्यर्थ बहते बरसाती पानी के संग्रहण को लेकर उपायों को तलाशने के लिए लोकेशन देखी. साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पहाड़ी इलाकों में लोकेशन तलाशी.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पहुंचे सिवाना

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

वहीं ठाकुर अजातशत्रुसिह ने बताया कि शनिवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान रोहिट से राखी गांव उनके निवास स्थान पर पहुंचे. साथ ही आमिर खान ने सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हल्देश्वर महादेव की नीचे की पहाड़ियों का अवलोकन किया. वहीं पहाड़ियों के नीचे बने नगा बांध सहित पहाड़ियों से निकलती पिपलून नहर को उन्होंने देखा. वहीं उन्होंने बताया कि आमिर खान ने सिवाना क्षेत्र के पहाड़ी सरहद से व्यर्थ बहने वाले बरसाती पानी पर चिन्ता जताते हुए पानी के संग्रहण को लेकर उपाय करने की इच्छा जताई है. साथ ही इन पहाड़ियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाशा की. वहीं आमिर ने अपने प्रशंसकों का अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details