राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल - Dungarpur accident news

डूंगरपुर में गुरुवार को एक बोलेरो ने बाइक पर सवार चाचा भतीजा को टक्कर मार दी. जिसमें चाचा की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

bolero hit two people, डूंगरपुर न्यूज, dungarpur new, डूंगरपुर एक्सीडेंट न्यूज
बोलेरो ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 27, 2019, 2:06 PM IST

डूंगरपुर.जिले में गुरुवार रात दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे चाचा-भतीजे को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया. वहीं मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है.

बोलेरो ने मारी टक्कर

दोवड़ा पुलिस के अनुसार पालबस्सी फला दगोणा निवासी अजय कटारा (उम्र 20 साल) और उसका भतीजा आशीष कटारा दोनों ही अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए घाटा पीछे गांव गए थे. पार्टी से दोनों रात को वापस घर लौट रहे थे. तभी घाटा पीछे पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे अजय कटारा पुलिया के नीचे जा गिरा. वहीं आशीष भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान अजय कटारा ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें. 'आचार सहिंता लग चुकी है...इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा'

घटना के बाद सूचना पर दौवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले में बोलेरो चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details