डूंगरपुर.जिले में गुरुवार रात दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे चाचा-भतीजे को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया. वहीं मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है.
दोवड़ा पुलिस के अनुसार पालबस्सी फला दगोणा निवासी अजय कटारा (उम्र 20 साल) और उसका भतीजा आशीष कटारा दोनों ही अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए घाटा पीछे गांव गए थे. पार्टी से दोनों रात को वापस घर लौट रहे थे. तभी घाटा पीछे पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे अजय कटारा पुलिया के नीचे जा गिरा. वहीं आशीष भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान अजय कटारा ने दम तोड़ दिया.