बाड़मेर. सदर थाना इलाके में एक अज्ञात बोलेरो (जो बिना नंबर प्लेट की थी) ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें, बुधवार रात 9:30 बजे के आसपास बाड़मेर के सदर थाना इलाके के बाबा रोड पर बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों को बिना नंबर वाली बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.