राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बोलेरो ने बाइक सवार पुलिकर्मियों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती - Two policemen injured

बाड़मेर के सदर थाना इलाके में एक बोलेरो ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.

Rajasthan News,  Barmer News
बाड़मेर में दो पुलिसकर्मी घायल.

By

Published : Aug 11, 2021, 11:25 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 11:31 PM IST

बाड़मेर. सदर थाना इलाके में एक अज्ञात बोलेरो (जो बिना नंबर प्लेट की थी) ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें, बुधवार रात 9:30 बजे के आसपास बाड़मेर के सदर थाना इलाके के बाबा रोड पर बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों को बिना नंबर वाली बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

पढ़ेंः जालोर : सांचोर में SBI बैंक का छज्जा गिरा...हादसे में 2 की मौत, 6 गंभीर घायल

सदर थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि हेड कांस्टेबल मूलाराम और रुपाराम दोनों बाइक पर सवार होकर महाबार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Last Updated : Aug 11, 2021, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details