धौलपुर.कंचनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बिलोनी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में से एक पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल राजपाल ने बताया कि उनके पड़ोस में गांव की सरपंच का घर है, जिनके पति देवेंद्र से उनका पुराना विवाद चल रहा था. बुधवार को सरपंच पति सहित 10 से अधिक लोग उनके घर में लाठी, फरसा और बंदूक लेकर घुस गए. यहां आरोपी पक्ष ने घर में मौजूद रिश्तेदार निरंजन सहित अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की.