बाड़मेर.जिले के सेड़वा थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष (Bloody conflict between two groups In Barmer) हो गया. इस खूनी संघर्ष में दो गुटों के बीच धारदार हथियारों से जमकर लड़ाई हुई. खूनी संघर्ष में कई लोग जख्मी भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प
जिले के सेड़वा थाना इलाके के गोंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों गुटों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. एक गुट ने दूसरे गुट पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. हमले में एक गुट के महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिले पर सेड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धोरीमना अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बाड़मेर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष यह भी पढ़ें - Bloody Conflict In Alwar: बहरोड़ में रास्ते के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, महिला सहित तीन घायल
लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर किया हमला
दो गुटों की आपसी झगड़े का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो रही है. लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के जरिए महिलाएं पुरुष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मारपीट में 55 वर्षीय खेताराम पुत्र मंगलाराम, चूनाराम पुत्र रामाराम 55 वर्ष, परमेश्वरी पत्नी हनुमान राम गंभीर घायल हो गए हैं. जबकि, हनुमानराम पुत्र खेताराम को भी मामूली चोटें आई है. घायल खेताराम का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर उनके चचेरे भाईयों और परिवार की महिलाओं ने उनपर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- Inhumanity in Barmer : युवक को बंधक बनाकर पीटा, बाल काटे..फिर वीडियो कर दिया वायरल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सेड़वा के गोड़ा गांव में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. सेड़वा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है और मामले की जांच की जा रही है. एसपी के अनुसार पुलिस को अभी किसी पक्ष से कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.