राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: अग्रसेन जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बाड़मेर में अग्रसेन जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आपको बता दें कि शहर में जयंती को लेकर पिछले 15 दिनों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. उसी कड़ी में शनिवार को अग्रवाल समाज की ओर से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

बाड़मेर में रक्तदान शिविर, blood donation camp in barmer

By

Published : Sep 28, 2019, 10:46 PM IST

बाड़मेर. शहर में अग्रसेन जयंती को लेकर पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें समाज की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर में भाग लेने आई महिलाएं बेहद उत्साहित नजर आईं.

अग्रसेन जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि कई महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने की बात कही. इस शिविर में समाज की महिलाओं और पुरुषों ने 50 यूनिट रक्तदान किया.

पढ़ें: देश में मंदी नहीं है, ये केवल मीडिया और अखबारों की आशंका है : केंद्रीय मंत्री

वहीं शिविर में मौजूद महिलाओं का कहना है कि, मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं. हमारे रक्त की एक यूनिट तीन अलग-अलग लोगों की जान बच सकती है. रक्तदान करने से हमारे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है और हमारा शरीर कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details