राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 कांस्टेबलों की हत्या के बाद बाड़मेर जिले में नाकाबंदी, मुख्य सड़कों पर हो रही वाहन चेकिंग

भीलवाड़ा में अफीम तस्करों द्वारा 2 कांस्टेबलों की फायरिंग कर हत्या करने के बाद बाड़मेर जिले में A श्रेणी की नाकाबंदी की गई है. जिसके अंतर्गत आने वाले जिले के अंदर सभी थाने हाईवे से लेकर मुख्य सड़कों पर वाहन चेकिंग कर रहे हैं.

blockade in Barmer, killing of constable in Bhilwara
2 कांस्टेबलों की हत्या के बाद बाड़मेर जिले में नाकाबंदी

By

Published : Apr 12, 2021, 9:01 AM IST

बाड़मेर.24 घंटे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में अफीम तस्करों द्वारा 2 कांस्टेबलों की फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर आईजी रेंज और बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में पूरे जिले में इस A श्रेणी की नाकाबंदी की गई है. जिसके अंतर्गत आने वाले जिले के अंदर सभी थाने हाईवे से लेकर मुख्य सड़कों पर वाहन चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही हथियारबंद पुलिस वाले भी तैनात किए गए हैं. इस घटना के बाद से ही बाड़मेर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

अचानक की बाड़मेर जिले के जैसलमेर से लगती सीमा के साथ ही जोधपुर से लगती सीमा और जालौर से लगती सीमा पर पुलिस के हथियारबंद जवान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते नजर आए. आमतौर पर ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, लेकिन जिस तरीके से भीलवाड़ा में अफीम तस्करों द्वारा ड्यूटी पर तैनात कान्स्टेबल की फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही लगातार राजस्थान की गहलोत सरकार पर जबरदस्त तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव है. लिहाजा पुलिस अब पूरी तरीके से एक्टिव नजर आ रही है.

पढ़ें-ACB ने 5 महीने में हजारों फोन कॉल सुनी... ऐसे ट्रैप हुए रेवेन्यू बोर्ड के अधिकारी और दलाल

गौरतलब है कि अफीम तस्करों द्वारा भीलवाड़ा में 2 कांस्टेबल हत्या के मामले को लेकर वसुंधरा राजे से लेकर हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की गहलोत सरकार को जबरदस्त तरीके से कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर ले लिया है. लिहाजा अब सरकार और पुलिस चाहती है कि किसी भी तरीके से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि राजस्थान में गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर उपचुनाव में किसी भी तरीके की किरकिरी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details