बाड़मेर. नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इन चुनाव में परचम फहराने के लिए अपने सियासी योद्धाओं के साथ चुनावी रण में उतर चुकी है. दोनों दल एक दूसरे को पटखनी देने को आमदा है. शहर की सरकार के चुनाव 16 नवंबर को है.
जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. भाजपा की चुनाव पर्यवेक्षक प्रश्नचंद मेहता गुरुवार को बाड़मेर पहुंचे. स्थानीय निजी रिसोर्ट में भाजपा की कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में बूथ अध्यक्ष, बूथ समितियों के शक्ति केंद्र प्रभारियों, संगठन के पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
भाजपा ने शहर की सरकार के लिए अपने भाग्य आजमाने वालों से आवेदन लिए. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे आवेदनकर्ताओं ने भाजपा चुनाव पर्यवेक्षक प्रश्न चंद मेहता, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व यूआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा नेता कैलाश कोटडिया, लक्ष्मण वडेरा, रतनलाल बोहरा, गिरधारी सिंह कोटडिया, जय श्री खत्री ने संवाद किया. वहीं उम्मीदवार होने का दावा कर रहे लोगों ने अपने-अपने बायोडाटा सभी के सामने रखें.