बालोतरा (बाड़मेर). शहर की सरकार में उप सभापति चुनाव बड़ा ही रोचक देखने को मिला. उप सभापति के चुनाव के बाद हुई मतगणना में भाजपा से हेमलता को 22 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस के गोविंद जींगर को भी 22 मत प्राप्त हुए. वहीं, एक मत नोटा को दिया गया. दोनों को बराबर मत मिलने के बाद रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने लॉटरी की सहायता से उपसभापति का चुनाव किया. जंहा हेमलता के पक्ष में परिणाम मिला. इसके बाद हेमलता को विजेता घोषित किया गया.
बता दें कि बुधवार को हुए उपसभापति चुनाव में भाजपा की ओर से हेमलता ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से गोविंद जींगर को मैदान में उतारा गया. भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने सभापति और उपसभापति के चुनाव में अपने प्रत्याशी बनाए. लेकिन कांग्रेस को सफलता नहीं मिली. बता दें कि उपसभापति के चुनाव में परिणाम आने के बाद भाजपा की हेमलता को 27 और कांग्रेस के गोविंद जीनगर को 18 मत मिलें. दोनों ही प्रत्याशी में जीत का अंतर 9 रहा जिससे कि हेमलता 9 मत से विजयी हुई. खास बात यह भी है कि अभी तक हुए नगरपरिषद के चुनाव में किसी भी महिला को उप सभापति नही बनाया गया था. हेमलता पहली बार बालोतरा शहर की सरकार में महिला उपसभापति बनी हैं.