राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉटरी से निकली हेमलता की किस्मत, बालोतरा में शहरी सरकार की बनी पहली महिला उप सभापति - बाड़मेर उप सभापति की खबर

बाड़मेर के बालोतरा में उप सभापति के चुनाव के बाद हुई मतगणना में भाजपा से हेमलता को 22 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस के गोविंद जींगर को भी 22 मत प्राप्त हुए. दोनों को बराबर मत मिलने के बाद रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने लॉटरी की सहायता से उपसभापति का चुनाव किया. जिसके बाद हेमलता को विजेता घोषित किया गया.

barmer news,  बाड़मेर की खबर,  भाजपा की हेमलता विजयी,  BJP's Hemlata victorious
लॉटरी से निकली हेमलता की किस्मत

By

Published : Nov 27, 2019, 8:18 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). शहर की सरकार में उप सभापति चुनाव बड़ा ही रोचक देखने को मिला. उप सभापति के चुनाव के बाद हुई मतगणना में भाजपा से हेमलता को 22 मत प्राप्त हुए. वहीं, कांग्रेस के गोविंद जींगर को भी 22 मत प्राप्त हुए. वहीं, एक मत नोटा को दिया गया. दोनों को बराबर मत मिलने के बाद रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने लॉटरी की सहायता से उपसभापति का चुनाव किया. जंहा हेमलता के पक्ष में परिणाम मिला. इसके बाद हेमलता को विजेता घोषित किया गया.

लॉटरी से निकली हेमलता की किस्मत,

बता दें कि बुधवार को हुए उपसभापति चुनाव में भाजपा की ओर से हेमलता ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से गोविंद जींगर को मैदान में उतारा गया. भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने सभापति और उपसभापति के चुनाव में अपने प्रत्याशी बनाए. लेकिन कांग्रेस को सफलता नहीं मिली. बता दें कि उपसभापति के चुनाव में परिणाम आने के बाद भाजपा की हेमलता को 27 और कांग्रेस के गोविंद जीनगर को 18 मत मिलें. दोनों ही प्रत्याशी में जीत का अंतर 9 रहा जिससे कि हेमलता 9 मत से विजयी हुई. खास बात यह भी है कि अभी तक हुए नगरपरिषद के चुनाव में किसी भी महिला को उप सभापति नही बनाया गया था. हेमलता पहली बार बालोतरा शहर की सरकार में महिला उपसभापति बनी हैं.

पढ़ेंः उप सभापति के लिए दोनों ही दलों ने खोले पत्ते, भाजपा ने श्यामा पर खेला दांव तो कांग्रेस की सुल्ताना की जीत लगभग तय

वहीं देखा जाए तो बालोतरा निकाय में पहली बार सभापति और उपसभापति महिला बनी है. पूर्व में सभापति के पद पर बतौर महिला सभापति प्रभा सिंघवी बनी थी. उप सभापति चुनाव में उससे पूर्व उप सभापति के नामांकन में भाजपा से विजयी हुई पूजा वैष्णव ने भी नामांकन दाखिल किया था. बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की मान मनुहार के बाद अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंच वापस लिया गया. उप सभापति चुनाव में भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details