राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बीजेपी के पार्षद दल ने कलेक्टर को दिया एक माह के वेतन अंशदान - नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंड़क

बाड़मेर में कोरोना महामारी के बीच नगर परिषद के बीजेपी पार्षद दल ने नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर अपने एक माह का वेतन अंशदान में दिया है. वहीं उन्होंने आग्रह किया है कि हमारी सहायता राशि जिला अस्पताल में उपकरणों के लिए खर्च किया जाए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार,  Barmer news
बीजेपी के पार्षद दल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने एक माह का वेतन दिया अंशदान में

By

Published : May 1, 2021, 7:57 PM IST

बाड़मेर.कोरोना महामारी के मौजूदा दौर में आगे आए सरहदी जिले के बाड़मेर नगर परिषद के बीजेपी पार्षद दल ने नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर अपने एक माह का वेतन अंशदान में दिया है. इसको लेकर कलेक्टर लोक बंधु ने बीजेपी के पार्षदों की इस पहल की सराहना की, और इसके साथ ही उनसे यह आग्रह किया कि, अपने-अपने इलाके में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करें.

बीजेपी के पार्षद दल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने एक माह का वेतन दिया अंशदान में

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू

वहीं, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंड़क ने कहां की बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश और देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में बाड़मेर नगर परिषद के बीजेपी के 18 पार्षदों ने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर अपनी एक-एक माह का वेतन अंशदान के रूप में दिया है और आग्रह किया है कि, हमारी सहायता राशि से जिला अस्पताल में उपकरणों के लिए खर्च किया जाए. इसके साथ ही चंड़क ने कहां की कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में कई भामाशाह आगे आए हैं उनका भी हम आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही हम सभी से अपील करेंगे कि, जिसे जितना हो सके इस मुश्किल की घड़ी में आगे आकर मदद करें, ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने एक बार फिर की PM मोदी से निशुल्क कोरोना टीकाकरण की घोषणा की मांग

वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में आमजन और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले, मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे, तभी हम सब मिलकर इस कोरोना के इस जंग से पार पा सकेंगे. बता दें कि पार्षद दल के इस पहल की बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने सराहना करते हुए उनसे आग्रह किया कि, अपने इलाके में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details