बाड़मेर. कोविड-19 के संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण बाड़मेर में रक्तदान शिविरों के आयोजन नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में रक्त की कमी होने लगी है. इसे देखते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व 10 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने ब्लड बैंक के अधिकारियों को 62 रक्त दाताओं के नाम की सूची सौंपी और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बुलाकर उनकी मदद ले सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि कोविड-19 के संकट में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. साथ ही हमनें 62 नेताओं की सूची भी सौंपी है. जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद से रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.