बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से संक्रमण तेजी फैल रहा है. वहीं इस बार कोरोना ने शहर के साथ-साथ जिले के दो हजार गांवों में दस्त दे चुका है. ऐसे में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालात ये है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों का इजाज किया जा रहा है. वहीं जिले के दूर दराज ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्रामीणों को भोजन की दिक्कत नहीं हो, इसलिए भाजपा जिलाध्यक्ष के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय समेत ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों को घर जैसा तैयार भोजन वितरित करने का बीड़ा उठाया है.
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा के जिला सेवा प्रभारी रमेश सिंह इन्दा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के आगे बैठे मरीजों के परिजनों एवं विभिन्न वार्डों में भर्ती कोरोना मरीजों को तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए. भाजपा युवा नेता के रमेश सिंह इंदा ने बताया कि जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन उपलब्ध करवाने का अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मरीजों एवं उनके परिजनों को तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं.