राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह तहत बाड़मेर के बायतु में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल भी वितरित किए. वहीं इस कार्य में बाल्मीकि समाज के लोगों ने भी सहयोग किया.

बायतु में भाजपा ने की सफाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे फल, BJP workers distributed fruits
भाजपा ने की बाजारों की सफाई

By

Published : Sep 20, 2020, 7:19 PM IST

बायतु (बाड़मेर). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म सप्ताह को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन था. ऐसे में प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 20 सितंबर 2020 तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बाड़मेर जिले के बायतु में भी स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ के नेतृत्व में साफ सफाई की.

अस्पताल में बांटे फल

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के जन्मदिन पर भाजपाईयों ने बायतु अस्पताल में फल वितरण किया. साथ ही भोपजी बाजार और बायतु चिमनजी बाजार की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. सफाई अभियान के दौरान ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मोदी और सांसद कैलाश चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सेवा कार्य की सराहना की.

ये पढ़ें:15 साल पुरानी कमर्शियल डीजल वाहनों को बंद करने के आदेश के बाद ट्रांसपोर्टर्स का विरोध

मदनलाल बाल्मीकि के नेतृत्व में सभी बाल्मीकि समाज ने भी बाजार की सफाई करने में सहयोग दिया. बायतु मण्डल महामंत्री राकेश जैन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जा रहे अभियान में बाल्मीकि समाज के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क की अनिवार्यता का पूर्ण ध्यान रखा गया.

ये पढ़ें:सियासी आइसोलेशन से निकलकर पॉलीटिकल क्वॉरेंटाइन दूर करने में जुटी वसुंधरा राजे, दिल्ली दौरे के कई सियासी मायने

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चेनाराम कड़वासरा, भाजपा वरिष्ठ नेता महेंद्र चोपड़ा, मण्डल महामंत्री राकेश जैन, कंवराराम मिर्धा, वरिष्ठ कार्यकर्ता तगाराम दर्जी, मण्डल कोषाध्यक्ष भगीरथ गोलेछा, भाजयुमो मण्डल महामंत्री शम्भू प्रजापत, जोगाराम देवासी, उपाध्यक्ष हनुमान जाणी, मदन हरीजन और पांचाराम भील सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details