बाड़मेर. इस मुश्किल की घड़ी में भामाशाह के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा के नेतृत्व में स्थानीय गोगाजी की खेजड़ी महाबार रोड स्थित जरूरतमंद लोगों में राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में बाड़मेर की जनता के साथ में भारतीय जनता पार्टी और बाड़मेर का प्रत्येक कार्यकर्ता उनको राहत देने हेतु भरसक प्रयासरत है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मास्क, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर, साबुन, भोजन पैकेट और सुखी राशन सामग्री को वंचित परिवारों पहुंचा रहे हैं.