बाड़मेर. जिले में टीड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर भाजपा ने केंद्रीय अध्ययन दल को ज्ञापन सौंपा.
बता देें कि मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहां की बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान के किसानों की रोजी रोटी केवल मात्र खेती पर ही निर्भर करती है. साथ ही किसानों की रबी की फसल से अपने परिवार का यापन करते हैं. परंतु इस बार रबी की फसल पूरी तैयार थी. लेकिन टीड्डी दल के हुए हमले ने उनकी पूरी फसल को चट कर दिया. टीड्डी की त्रासदी को देखते हुए जिले के दो किसानों की हृदयघत मृत्यु हो गई. टीड्डी के हुए हमले से किसान अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसी विकट परिस्थिति में किसान धैर्य खो रहा है. ऐसी स्थिति में इसे प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देना चाहिए.