बाड़मेर.क्या राजस्थान की सियासत में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले (BJP Strategy for Rajasthan 2023 Election) बड़ा उलटफेर होने वाला है ? क्योंकि एक तस्वीर ने इस सवाल को जन्म दे दिया है, जिसमें 2018 के बाद पहली बार कैलाश चौधरी, कर्नल सोनाराम चौधरी और डॉ. प्रियंका चौधरी एक मंच पर नजर आए हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है.
जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह कि छात्रावास संस्थान की ओर से आयोजित ओपन प्रो-कबड्डी सीजन प्रतियोगिता (Pro Kabaddi Match in Barmer) के उद्घाटन के मौके पर कैलाश चौधरी, कर्नल सोनाराम चौधरी और डॉक्टर प्रियंका चौधरी (Kailash Choudhary Sonaram Choudhary and Priyanka Choudhary Seen Together) एक साथ रविवार को एक मंच पर नजर आए. जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छा गईं.
पढ़ें :Gulabchand Kataria visit to Bhilwara : कटारिया का कांग्रेस सरकार पर तंज..कहा- ढोल पीटने में मास्टर है कांग्रेस
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को जब 2019 लोकसभा का टिकट नहीं मिला था, उसके बाद से ही लगातार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के खिलाफ सीधे तौर पर वे मोर्चा खोले हुए थे. लेकिन यह पहला मौका था जब एक साथ मंच साझा किया है.
2013 विधानसभा चुनाव में बाड़मेर विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं डॉ. प्रियंका चौधरी ने 2018 की विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन ऐन वक्त पर वसुंधरा राजे का वीटो (Ex. CM Vasundhara Raje) लगाकर उस वक्त के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी बाड़मेर विधानसभा से बीजेपी से टिकट लेकर आए, लेकिन कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से हार गए थे. उसके बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी.
पढ़ें :राजस्थान भाजपा में प्रकोष्ठ विस्तार : बुद्धिजीवी और लघु उद्योग प्रकोष्ठ का विस्तार, प्रदेश सह संयोजक और कार्यकारिणी की घोषणा..
अब तीन साल बाद एक साथ तीनों नेताओं का एक मंच पर (BJP Condition in Marwar) दिखाई देना आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी तस्वीर मानी जा रही है. क्योंकि तीनों बीजेपी के बड़े चेहरे हैं. ऐसे में अब बीजेपी पार्टी में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश करती नजर आ रही है. शायद यह उसी की पहली तस्वीर हो सकती है.