बाड़मेर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिय शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में उनकी अगुवाई की गई. सबसे पहले पूनिया आर एस एस संघ संचालक स्वर्गीय पुखराज गुप्ता के निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के निवास पर गए और उनकी स्वर्गीय माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा पूनिया ने भामाशाह और समाजसेवी स्वर्गीय तन सिंह चौहान के निवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया.