राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल - जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया. बाड़मेर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में उनकी अगुवाई की गई.

बाड़मेर की खबर,  Punia took part in social programmes
जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल से बातचीत करते हुए पूनिया

By

Published : Feb 8, 2020, 11:17 PM IST

बाड़मेर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिय शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में उनकी अगुवाई की गई. सबसे पहले पूनिया आर एस एस संघ संचालक स्वर्गीय पुखराज गुप्ता के निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बाड़मेर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल

इसके बाद कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के निवास पर गए और उनकी स्वर्गीय माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा पूनिया ने भामाशाह और समाजसेवी स्वर्गीय तन सिंह चौहान के निवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया.

पढ़ें:केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत पहुंचे बाड़मेर, स्व. तनसिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि

मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश पूनिया ने स्व. तन सिंह को भारतीय जनता पार्टी परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि समाज उनके काम से निश्चित रूप से प्रेरणा लेगा. पूनिया ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details