बालोतरा (बाड़मेर).भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार शाम को अपने चुनावी दौरे को लेकर बाड़मेर के बालोतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता, वर्तमान सरकार के 11 महीने के कार्यकाल से परेशान है और इस अराजक सरकार की अराजकता के खिलाफ निकाय चुनाव में मतदान करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान इस समय अपराधों का प्रदेश बनता नजर आ रहा है.
वहीं विजन डॉक्यूमेंट के लिए पूनिया ने कहा कि जिन योजनाओं और कार्यों का ब्यौरा डॉक्यूमेंट में दिया है, उन्हें पूरा करने का हम सफल प्रयास करेंगे और यह भी प्रयास किए जाएंगे कि केंद्र से मिलने वाली योजनाओं की राशि राजस्थान को मिले.
यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने शहरी निकाय क्षेत्र में अंबेडकर भवन बनाए थे. जिन्हें सरकार शुरू करने की अनुमति नहीं दे रही है. पूनिया ने कहा कि स्थानीय निकायों को मजबूती देना हमारा मकसद होगा. भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में करीब 44 बिंदुओं को शामिल किया है और हमारा प्रयास होगा कि हम निकायों में हमारे विजन डॉक्यूमेंट को लागू करवाएं.