राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः टिड्डी से परेशान किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप - गहलोत सरकार

बाड़मेर के सरहदी इलाकों में टिड्डियों ने किसानों की करोड़ों रुपए की फसलें बरबाद कर दी है. पाकिस्तान से आई इन टिड्डियों ने किसानों की फसलों को खा लिया है. इसको लेकर किसानों और बीजेपी की ओर से जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया गया.

बाड़मेर की खबर, Gehlot Government, टिड्डी
बाड़मेर में टिड्डी ने खाई किसानों की फसलें

By

Published : Dec 24, 2019, 10:12 PM IST

बाड़मेर. जिले के सरहदी इलाकों में लगातार करोड़ों रुपए की किसानों की फसलें पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने चौपट कर दी है. किसान बर्बाद हो गए हैं. लेकिन, नेता और राजनीतिक पार्टियां अब इस मामले पर राजनीति करती नजर आ रही है.

बाड़मेर में टिड्डी ने खाई किसानों की फसलें

वहीं, मंगलवार को बीजेपी की ओर से जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बीजेपी के नेताओं के साथ ही किसानों ने धरना दिया. इस दौरान किसानों ने यह आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इसको लेकर करोड़ों रुपए भेजे लेकिन गहलोत सरकार कोई कामकाज नहीं कर रही है. जिसका खामियाजा बाड़मेर के किसान भुगत रहे हैं.

किसानों ने कहा कि वे इसलिए ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और यह मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करें. जबकि हकीकत तो यह है कि यह विभाग मोदी सरकार के अधीन आता है. इसके बावजूद भी बीजेपी अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ धरना देते नजर आई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो कोई भी नेता सही जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें- बाड़मेर जिला कलेक्टर ने किया सिवाना उपखण्ड और पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण

गौरतलब है कि टिड्डी नियंत्रण विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है और इसकी फंडिंग भी केंद्र सरकार की ओर से की जाती है और इसका अलग से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दर्जनों कर्मचारियों के साथ ऑफिस भी है. इसके बावजूद भी बीजेपी के नेताओं की ओर से आरोप लग रहे हैं कि इस विभाग के पास कोई संसाधन नहीं है जिसके चलते दिन-ब-दिन सरहदी इलाको में हालत खराब होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details