राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अधिकारी विहीन बना रखा है सिवाना को, पेयजल की गंभीर समस्या लेकिन कोई सुनने वाला नहीं : हमीर सिंह भायल - सिवाना बाड़मेर की खबर

बाड़मेर जिले की सात विधानसभाओं में एकमात्र बीजेपी के विधायक हमीर सिंह भायल ने गहलोत सरकार पर दोगला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सिवाना को सरकार ने अधिकारी विहीन बना रखा है.

bjp mla hameer singh bhayal
भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल

By

Published : Apr 6, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:50 AM IST

बाड़मेर. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे बाड़मेर जिले के एकमात्र भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर सिवाना में पिछले 44 दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. इसको लेकर राजस्व मंत्री और कई अधिकारी भी पहुंचे, बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते लोग 44 दिनों से पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर धरने पर बैठे हैं.

भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल का बड़ा आरोप

उन्होंने कहा कि सिवाना में पेयजल की विकट समस्या है. जल्द ही टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की शुरुआत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में मवेशियों और आमजन के पीने के पानी के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. इसी को लेकर आज मैंने प्रभारी मंत्री को भी अवगत करवा कर जल्द से पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का आग्रह किया है. विधायक हमीर सिंह भायल ने गहलोत सरकार पर सिवाना विधानसभा को अधिकारी विहीन बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिवाना में पीएचडी विभाग में एक भी अधिकारी नहीं है. केवल पंप ड्राइवर के भरोसे सिवाना विधानसभा है.

पढ़ें :कोरोना का खौफ : 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी राज्य सरकार : CM गहलोत

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि 4 JEN की पोस्ट है, लेकिन एक भी JEN है ना तो AEN है और तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी नहीं हैं. एक भी पटवारी नहीं है, इसको लेकर मैंने जलदाय मंत्री और मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया. लेकिन कोई हल नहीं निकला. यहां तक कि मैंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया, लेकिन पता नहीं सरकार के मन में क्या है. उन्होंने कहा कि समान दृष्टि से अधिकारी रहने चाहिए, यही बात थी जो मैंने रखी.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details