बाड़मेर. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे बाड़मेर जिले के एकमात्र भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर सिवाना में पिछले 44 दिनों से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. इसको लेकर राजस्व मंत्री और कई अधिकारी भी पहुंचे, बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते लोग 44 दिनों से पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर धरने पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि सिवाना में पेयजल की विकट समस्या है. जल्द ही टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की शुरुआत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में मवेशियों और आमजन के पीने के पानी के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. इसी को लेकर आज मैंने प्रभारी मंत्री को भी अवगत करवा कर जल्द से पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का आग्रह किया है. विधायक हमीर सिंह भायल ने गहलोत सरकार पर सिवाना विधानसभा को अधिकारी विहीन बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिवाना में पीएचडी विभाग में एक भी अधिकारी नहीं है. केवल पंप ड्राइवर के भरोसे सिवाना विधानसभा है.