बाड़मेर. सिवाना से बीजेपी के विधायक हमीर सिंह भायल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरीके से बाड़मेर जिले में पानी के हालात हैं, कांग्रेस के राज में पानी की एक-एक बूंद के लिए बाड़मेर के लोग तरस रहे हैं. मेरे विधानसभा सिवाना में तो 200 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
भायल ने कहा कि हमने भी ठान रखी है कि सरकार को जगा कर हम लोगों को पानी और बिजली दिलाएंगे. हमीर सिंह भायल के अनुसार पिछले 15 दिन से तो यह हालत है कि यहां विधानसभा क्षेत्र से दिन में 100 से ज्यादा लोग बिजली की कटौती को लेकर फोन करते हैं कि बिजली नहीं आ रही. हालत यह कि बिजली को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन यह कांग्रेस सरकार सुनने को तैयार नहीं है.