राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर - भाजपा पार्टी न्यूज

बाड़मेर में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड से कम से कम 100 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. लोकसभा चुनाव में जबरदस्त तरीके से पूरे देश में बहुमत आने के बाद अब भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता सभी सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं.

bjp membership campaign in barmer, बाड़मेर में भाजपा सदस्यता, भाजपा सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 3, 2019, 9:11 PM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में जबरदस्त तरीके से पूरे देश में बहुमत आने के बाद अब भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता सभी सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है. शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने कैंप लगाकर नये सदस्यों को जोड़ा गया. कैंप में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी नए नए सदस्यों के फॉर्म भरवा कर उन्हें विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

पढ़े- प्रतापगढ़ : धरियावद पालीवाल समाज की बैठक में कार्यकारिणी समिति की घोषणा

कैंप में पूर्व यूआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के संगठन की धुरी है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोडे़. उन्होंने कहा कि बीते पखवाड़े से चल रहे भाजपा की सदस्यता अभियान में हर वार्ड से सौ नए कार्यकर्ता जोड़ने का संकल्प लिया गया है.

बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हर नए सदस्य को सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद हर किसी को प्रिंटेड प्रमाण पत्र बांटने के निर्देश भी दिए हैं. उसी के तहत सभी को प्रमाण पत्र भी बांटे गए. कैंप में भारतीय जनता पार्टी के स्वरूप सिंह खारा, कालू जांगिड़, कैलाश कोटडिया समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details