बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव में आए परिणामों के बाद सबकी निगाहें बाड़मेर की तरफ थी, क्योंकि आजादी के बाद से यहां पर जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए कांग्रेस के बराबर सीटें लाई, लेकिन दोनों पार्टियों में से किसी को भी बहुमत हासिल नहीं हुआ. इस बीच बीजेपी से जीते जिला परिषद के सदस्य शंकर देवासी गायब हो गए थे और बीजेपी का पूरा खेल बिगाड़ दिया. बीजेपी यह जानती थी कि उसका जिला परिषद का एक सदस्य गायब है, लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के नेता यह दावे करते रहेगी उनका जिला प्रमुख बन रहा है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
बीजेपी के नेता दावे करते रहे इस बीच जब मतदान करने की बारी आई तो कांग्रेस के नेता बड़े सुरक्षा घेरे के बीच बीजेपी के गायब हुए शंकर देवासी को शाल ओढ़ाकर लाया गया, जैसे किसी अपराधी को लाया गया हो. एक जीते हुए प्रत्याशी को इस तरह चोरों की तरह ले जाकर वोटिंग करवाई गई.