राजस्थान की अब तक की सबसे भ्रष्ट है गहलोत सरकार बाड़मेर.प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जन आक्रोश महाघेराव किया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार कोई है तो गहलोत सरकार है. जन आक्रोश महा घेराव में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, महंत प्रताप पूरी समेत कई बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःगहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, कहा-बौखलाहट में झूठ बोल रहे सीएम
कलेक्ट्रेट का महाघेराव कर ज्ञापन सौंपाः कांग्रेस सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर गुरुवार को बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले महावीर पार्क के पास जन आक्रोश महाघेराव को लेकर सभा का भी आयोजन किया गया. इस सभा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुनबे के लोग विधायक, मंत्री ओर मुख्यमंत्री के सलाहकार खुलेआम कह रहे है कि कांग्रेस सरकार में बिना पैसे कोई काम नहीं होता.
बाड़मेर में भाजपा का जनाक्रोश महाघेराव ये भी पढ़ेंःBJP Mission 2023: गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा का प्लान 'जून' तैयार, जानें क्या है रणनीति
देश में सबसे महंगी बिजली, पेट्रोल व डीजल राजस्थान में: सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और महंगाई को कम करेंगे. दुर्भाग्य है कि देश मे सबसे महंगी बिजली और सबसे महंगा अगर पेट्रोल, डीजल कहीं है तो राजस्थान में है. दलित, महिलाओं, बच्चियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार इसके अलावा सबसे ज्यादा पेपर लीक की घटनाएं राजस्थान में हुई हैं. यहां तक कि सबसे ज्यादा किसानों को धोखा दिया तो राजस्थान कांग्रेस सरकार ने दिया.
भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महाघेराव: सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि सचिवालय में भ्रष्टाचार का पैसा आ जाता है ऐसा उदाहरण देश में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट इस गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आज बाड़मेर की धरा पर विशाल महाघेराव किया गया. मुख्यमंत्री गहलोत के कांग्रेस सरकार बचाने में वसुंधरा राजे सहयोग वाले बयान के सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार के तीन-चार महीने ही बचे हैं. कुछ लोग हैं जो मुख्यमंत्री गहलोत को बाते डिजाइन करके देते है कि यह बोलना है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कितनी ही बातें डिजाइन कर लो जनता ने मन बना लिया है विदा करने का, अब उनको सारी चीजें याद आ रही है.
आपदा में अवसर ढूंढ रहे: उन्होंने कहा जिस प्रकार से झूठ बोला जा रहा है. प्रोपेगेंडा रचा जा रहा है. इस सरकार को साढ़े 4 साल तक राहत की याद नहीं आई. अब उन्हें लगा कि जनता के बीच कैसे जायेंगे इसलिए अब राहत कैंप की याद आ गईं. मैंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में भी आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं कि इसमें भी भ्रष्टाचार कर लें. सचिवालय में भ्रष्टाचार का पैसा पहुंच जाए, ऐसा राजस्थान की सरकार में पहली बार देखा है. उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मन जनता ने बना लिया है.