राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः भाजपा नेताओं का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- उपखंड अधिकारी कांग्रेस के दबाव में कर रहे काम - Barmer Municipal Election News

बाड़मेर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को फॉर्म जांच की प्रक्रिया सुबह शुरू हुई. उसके बाद बाड़मेर में 55 वार्डों के फॉर्म उपखंड अधिकारी के समक्ष पूरी टीम ने जांच की तो बीजेपी के 2 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया. मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस के दबाव में उपखंड अधिकारी ने हमारे प्रत्याशियों के फॉर्म रिजेक्ट किए हैं.

भाजपा का कांग्रेस पर आरोप , BJP accuses Congress

By

Published : Nov 6, 2019, 11:58 PM IST

बाड़मेर. जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को फॉर्म जांच की प्रक्रिया सुबह शुरू हुई. उसके बाद बाड़मेर में 55 वार्डों के फॉर्म उपखंड अधिकारी के समक्ष पूरी टीम ने जांच की तो बीजेपी के 2 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया. वहीं, बीजेपी के नेताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर उनका फॉर्म रिजेक्ट के कारणों को जानना और उसके बाद जिला कलेक्टर से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस के दबाव में उपखंड अधिकारी ने हमारे प्रत्याशियों के फॉर्म रिजेक्ट किए हैं.

भाजपा नेताओं का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

बीजेपी के अधिवक्ता और नेता अमृतलाल जैन ने बताया कि जिस तरीके से वार्ड नंबर 4 से हमारे प्रत्याशी का फॉर्म रिजेक्ट किया गया है, वह आधार बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि हमने इस बारे में उपखंड अधिकारी को बताया लेकिन उपखंड अधिकारी हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वह कांग्रेस और मेवाराम जैन के दबाव में है. जैन ने बताया कि इसी कारण उन्होंने हमारे 2 प्रत्याशियों के फॉर्म को खारिज कर दिए हैं.

पढ़ें- पालीवाल के आरोप पर विधायक जैन का पलटवार, कहा- बीजेपी के नेता मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं वह साबित कर बताए

वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी नेता डॉ. प्रियंका चौधरी का कहना है कि जिस तरीके से कांग्रेस बाड़मेर में हार से बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रस को हार नजर आ रही है जिसके चलते कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे प्रत्याशियों को डरा धमका रही है. उन्होंने बताया कि इसलिए कांग्रेस उपखंड अधिकारी से हमारे फॉर्म खाली करवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details