बाड़मेर. जिले में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के दो पूर्व विधायकों ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया है. हनुमान बेनीवाल ने इन दोनों विधायकों को आरएलपी में शामिल कर लिया. शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत और चौहटन के पूर्व विधायक तरुण राय कागा बीजेपी छोड़ आरएलपी में शामिल हो गए हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व विधायकों ने रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया. आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इन दोनों पूर्व विधायकों को पार्टी का दुपट्टा पहना कर आरएलपी में शामिल किया है. इस दौरान आरएलपी के नेता और बायतु प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल मौजूद रहें.
ये दोनों पूर्व विधायक भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दी, जिसके चलते ये आरएलपी में शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि 'जालम सिंह रावालोत (पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता भाजपा) और तरुण राय कागा (पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता) का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार में स्वागत है. आप दोनो के आगमन से RLP परिवार और मजबूत होगा.'