बाड़मेर. कोरोना काल में हर वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने सोमवार दोपहर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू के नेतृत्व में बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल के दो माह का बिजली का बिल माफ करने की मांग की.
भाजपा किसान मोर्चा ने बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश भर में कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों के 2 माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई है.
कोरोना काल अवधी का बिल माफ करने और तौकते तूफान से सीमावर्ती जिले सहित अन्य जिलों में फसल के नुकसान का मुआवजा देने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा बाड़मेर की ओर से जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें-जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद
साथ ही मांग की गई कि कोरोना काल में 2 माह के बिजली के बिल माफ कर किसानों को राहत प्रदान करें. गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से हर वर्ग प्रभावित हुआ है जिसके चलते किसानों के आर्थिक हालात बिगड़ गए हैं. ऐसे ही में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 2 माह का बिजली का बिल माफ करने की मांग की गई.