बाड़मेर.शहर के गांधी चौक से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मशाल रैली जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में रवाना हुई. जो अहिंसा सर्किल पर समाप्त हुई. जहां पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, ना की किसी की नागरिकता छीनने का.
आदुराम मेघवाल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि पाक विस्थापितों के लिए यह सीएए वरदान साबित होगा. जन जागरण के तहत यह मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सीएए का समर्थन किया है. वहीं इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए.