राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस - CAA in barmer

बाड़मेर में भाजपा के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मसाल रैली का आयोजन किया गया. यह मशाल रैली शहर के गांधी चौक से रवाना हुई. जो मुख्य मार्ग होते हुए अहिंसा सर्किल पर समाप्त हुई. इस रैली में बीजेपी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

rajasthan news, बाड़मेर में सीएए समर्थन, कानून के समर्थन में भाजपा , नागरिकता संशोधन कानून, भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस, barmer news
भाजपा ने निकाला जुलूस

By

Published : Jan 14, 2020, 11:06 PM IST

बाड़मेर.शहर के गांधी चौक से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मशाल रैली जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में रवाना हुई. जो अहिंसा सर्किल पर समाप्त हुई. जहां पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, ना की किसी की नागरिकता छीनने का.

सीएए के समर्थन में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस

आदुराम मेघवाल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि पाक विस्थापितों के लिए यह सीएए वरदान साबित होगा. जन जागरण के तहत यह मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर सीएए का समर्थन किया है. वहीं इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए.

पढ़ेः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

मेघवाल ने कहा कि सीएए पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश शीला को हिंदू प्रताड़ित होने के कारण विस्थापित होकर यहां आए है. जिनको वर्षों तक नागरिकता के अभाव में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. केंद्र की संवेदनशील सरकार ने दृढ़संकल्पित होकर सीएए बनाया है. साथ ही कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार को नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details