बाड़मेर.जिले के भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल की अध्यक्षता में सीएए पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस संगोष्ठी में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से सीएए पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इसके बाद जोधपुर में शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएए के समर्थन में अमित शाह की रैली में भाग लेने को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोधपुर में आयोजित होने वाली अमित शाह की CAA के समर्थन में आमसभा में शामिल होने को लेकर मंथन किया गया.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार CAA को लेकर जन जागरण के तहत अलग-अलग आयोजन कर लोगों को CAA के बारे में अवगत करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर में CAA को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की विशाल आमसभा आयोजित होगी. इस सभा में बाड़मेर से भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पाक विस्थापित भाग लेंगे, जिसको लेकर मंथन किया गया.