बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बीते मंगलवार को देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं सबसे पहले जनसंघ के समय से काम करने वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. इसके साथ ही भाजपा के जनसंघ के वरिष्ठ नेता रतन लाल बोहरा, मिरचूमल कृपलानी, गिरिराज जोशी, टीकमराम भादू, दिलीप पालीवाल, रूपसिंह राठौड़, अमृत जैन सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल ने बताया कि जनसंघ के समय यह वे लोग हैं जिन्होंने इस पार्टी में खुद बीज और पानी देने का काम किया है. कहा कि इन लोगों की मेहनत की पराकाष्ठा से ही आज पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है. इनके त्याग तपस्या समर्पण के कारण ही पार्टी दिन दुगनी रात चौगुनी गति से आगे बढ़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. भाजपा के आज देश भर में 12 करोड़ सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें:अनकंट्रोल कोरोना: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, संक्रमण रोकने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि जनसंघ के नाम से राजनीतिक पार्टियों के रूप में कार्य करने के बाद भाजपा का उदय हुआ. 6 अप्रैल 1980 को पार्टी का गठन हुआ, जिसमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी प्रथम अध्यक्ष बने. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई लोगों ने त्याग तपस्या की.
1984 में 2 सांसदों वाली पार्टी 2014 में 282 तक और 2019 में 303 सांसद वाली पार्टी बनकर केंद्र में सत्तारूढ़ है. आज भारतवर्ष में 1000 से ज्यादा भाजपा के विधायक हैं, लगभग 19 प्रदेशों में भाजपा की या सहयोगी दलों की सरकारें हैं. जो यह सब कार्यकर्ताओं की बदौलत हासिल हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में ही परमाणु बम का पोकरण में विस्फोट कर विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त किया गया.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2236 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत
बता दें कि इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, चौहटन प्रधान रुपाराम सारण, अशरफ अली, रणवीर सिंह, भादू सुरेश मोदी, एडवोकेट रूप सिंह राठौड़, रतनलाल बोहरा, कैलाश कोटडिया, लोन सिंह झाला, अनीता चौहान, जय खत्री भैराराम देवासी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.