राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: BJP पार्षदों ने किया सभापति का घेराव, लगाया विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षदों ने सोमवार को बाड़मेर नगर परिषद के सभापति घेराव किया. बीजेपी पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस के वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, जबकि बीजेपी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य न के बराबर हो रहे हैं. वहीं, सभापति ने इस घेराव को बेवजह बताया है.

BJP councilors besiege Barmer Chairman, councilors protest in Barmer
बीजेपी पार्षदों ने किया सभापति का घेराव

By

Published : Dec 21, 2020, 9:46 PM IST

बाड़मेर.नगर परिषद के सभापति का सोमवार को बीजेपी के पार्षदों ने घेराव किया. उनका आरोप है कि सभापति भेदभाव रखकर कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस के वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं और भाजपा के वार्डों में ना के बराबर काम कर रहे हैं. वहीं, सभापति का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि बिना किसी भेदभाव के शहर के 55 वार्डों का विकास कार्य किया जा रहा है. यह सब कुछ बेवजह और सिर्फ फोटो सेशन के लिए आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी पार्षदों ने किया सभापति का घेराव

बाड़मेर शहर में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक के नेतृत्व में बीजेपी के पार्षदों ने नगर परिषद के सभापति दिलीप माली का घेराव किया और जबरदस्त तरीके से उनमें तू-तू मैं-मैं होती नजर आई. बीजेपी के पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है और सभापति भेदभाव रखकर बीजेपी के वार्ड में कार्य नहीं कर रहे हैं, जबकि नगर परिषद के सभापति का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि शहर में बिना किसी भेदभाव के 55 वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.

नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक ने कहा कि सभापति के द्वारा कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों के वार्ड में काम हो रहे हैं, जबकि भाजपा के जीते हुए पार्षदों के वार्ड में काम नहीं हो रहा है. जबकि जनता हमारे वार्ड में भी रहती है. हमें भी जनता को जवाब देना है, लेकिन वहां पर कुछ काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमने 11 सूत्रीय मांग पत्र सभापति को सौंपा है. जिसमें हमारी प्रमुख मांग है कि बिना भेदभाव के शहर के सभी वार्डों का काम किया जाए और जल्द ही बोर्ड मीटिंग बुलाई जाए. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए. बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर ठोस कार्रवाई की जाए. इसके सहित कई मांगे रखी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-उदयपुर: प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा की संभागीय शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक

वहीं इस पूरे मामले को लेकर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने कहा कि बीजेपी के पार्षद सिर्फ फोटो सेशन के लिए आरोप लगा रहे, जबकि शहर के 55 वार्डों में बिना भेदभाव के काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमने काम किया है, तभी पिछले तीन बार से बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है. नहीं तो जनता कांग्रेस को कभी नहीं जीता, क्योंकि हम लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं, वह भी बिना किसी भेदभाव के.

उन्होंने कहा कि बोर्ड मीटिंग तीन बार हो चुकी है और बहुत जल्द इसी महीने के लास्ट वीक में कर लेंगे, क्योंकि पहले 40 वार्ड थे और अब 55 हो गए. इसलिए सेटिंग व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details