राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर BJP ने की प्रार्थना सभा - BJP conducted prayer assembly

बालोतरा में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा.

BJP conducted prayer assembly , assembly for atal bihari vajpayi ,

By

Published : Aug 16, 2019, 7:45 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई. भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया.

BJP ने की प्रार्थना सभा

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के किए कार्यों को लेकर भाजपा सदैव याद रखेगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चतुर्भुज सड़क योजना और नदियों को जोड़ने की जो योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए थे, उससे बड़ी योजना आज तक देश में नहीं आई.

यह भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष चार दिन के कोटा प्रवास पर, महिलाओं ने बांधी राखी

साथ ही जिन्होंने पोकरण की धरा पर परमाणु का प्रशिक्षण करवा दुनिया को बता दिया था कि भारत देश कितना शक्तिशाली था, ऐसे अटल नेता को ये देश कभी भूल नहीं पाएगा.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन धारण करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि अटलजी का जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा . उनके जीवन के आदर्शों, विचारों और कार्यशैली से हम सीख लेकर आगे बढ़ते रहें.

वाजपेयी ने भाजपा को ही नहीं राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. वे किसी भी निर्णय में सदैव अटल थे . सभा का संचालन युवामोर्चा शहर महामंत्री बुद्धा राम विश्नोई ने किया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details