बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव में गुरुवार सुबह बीजेपी की ओर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दोनों प्रमुख पार्टियां अपना उम्मीदवार किसे घोषित करेंगी.
दरअसल, चुनावी नतीजों के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने बीजेपी में घुसपैठ कर दी है. इस बात की बकायदा बीजेपी की ओर से बुधवार देर रात पुष्टि भी की गई थी. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि उसे 20 से ज्यादा वोट जिला परिषद में प्रमुख के लिए मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर: जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत, 27 साल के युवा पर खेला था दांव
उधर, किंगमेकर की भूमिका निभा रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जिससे दोनों ही पार्टियों में संशय बरकरा है. उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि कैंडिडेट के ऊपर डिपेंड करता है कि वह कौन होगा, उसी पर उनका वोट जाएगा. बताया जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल की ओर से फ्री हैंड कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान में सबसे ज्यादा कांग्रेस की निगाहें बाड़मेर जिले पर हैं. यहां, कांग्रेस का ही जिला प्रमुख बनता आया है, लेकिन अब एक सदस्य के चलते कांग्रेस की नांव अटक गई है.
इन्होंने किया नामांकन दाखिल
बता दें, बाड़मेर में जिला प्रमुख पद के लिए बीजेपी की ओर से स्वरूप सिंह राठौड़, नरपत राज मूढ और राजाराम भादू ने नामांकन दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस की ओर से गफूर अहमद और महेंद्र चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है.