बाड़मेर.कोरोना महामारी से अभी लोग दो-चार कर रहे थे कि राजस्थान में बर्ड फ्लू ने चिंता बढ़ा दी है. रोजाना सैंकड़ों पक्षी बर्ड फ्लू से मर रहे हैं. राज्य सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सरहदी जिले बाड़मेर में बर्ड फ्लू की दस्तक से पहले ही प्रशासन सतर्क हो गया है और कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. प्रशासन ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए भी टीमें गठित कर दी हैं.
कोटा संभाग में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद राज्य के सभी जिलों को चौकन्ना रहने के राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. बाड़मेर में बर्ड फ्लू का काई मामला अभी सामने नहीं आया है लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पहले ही जिला कंट्रोल रूम बना दिया है. इसके साथ ही कई टीमें भी गठित की गई हैं. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय में कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ 24 घंटे यहां कार्मिक तैनात कर दिए गए हैं.