बाड़मेर. जिले में गुजरात बॉर्डर से लगातार पिछले कुछ दिनों से बायोडीजल लाया जा रहा है. जिसके खिलाफ रसद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुजरात से आ रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा. जिसमें 2410 लीटर बायोडीजल बरामद करने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे अवैध बायोडीजल का गोरख धंधा करने वालों का पर्दाफाश किया जा सके.
जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर ने बताया कि रविवार रात सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया. जिसमें भरे 11 ड्रम में 24 सौ 10 लीटर बायोडीजल को जब्त किया है और साथ ही 2 लोगों को भी हिरासत में लिया है.