बाड़मेर.जिले में इन दिनों बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई है. मोटर साइकिल चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. इसी को लेकर बाड़मेर की बालोतरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाड़मेर और जोधपुर से बाइक चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के के मुताबिक बालोतरा और उसके आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की वारदात पर बढ़ रही थी. जिसमें जिसमे बाइक चोरी के मामले ज्यादा थे. इसी को लेकर पुलिस ने एक टीम बनाई जो कि लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी.
पढ़ें-धरियावद में मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कांग्रेस नेता मोहब्बत सिंह को आया हार्ट अटैक, उदयपुर ले जाते समय निधन
पुलिस ने संदिग्ध युवक बाबूलाल पुत्र राम जाट (20) से जब गहनता से पूछताछ की, तो आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने बालोतरा,सिणधरी, पचपदरा, बाड़मेर शहर और जोधपुर शहर से बाइक की चोरी की है. पुलिस ने आरोपी के पास से अब तक 12 बाइक भी बरामद कर ली है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने की जुटी है कि आखिर बाइक चोरी करने के बाद आरोपी किन-किन लोगों को बेचता था. ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके.