बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में बुधवार देर रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बाइक सवार बदमाश ने युवक पर फायरिंग कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल युवक को नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी और मामूली विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया.
जिले के बालोतरा शहर में बुधवार देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के बाइक सवार बदमाश ने एक युवक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने गंभीर घायल युवक को नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलने पर बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा और थानाधिकारी उगमराज सोनी मय टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और बदमाश की तलाश शुरू कर दी.