राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में कृषि मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइकसवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइकसवार की मौत हो गई जबकि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला.

बाड़मेर में हादसा, ट्रक और बाइक में टक्कर , बाइक सवार की मौत, कृषि मंडी के पास हादसा , accident in barmer, truck and bike collision bike rider death  accident near agriculture market  बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर में हादसे में मौत

By

Published : Sep 9, 2021, 9:44 PM IST

बाड़मेर.जिले में गुरुवार को बाड़मेर शहर के कृषि मंडी के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में घायल अवस्था में बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

कोतवाली थाना क्षेत्र में कृषि मंडी के पास गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:जोधपुर में सड़क हादसा: गाड़ी का टायर फटने से पलटी गाड़ी, 2 महिलाओं की मौत 3 घायल

पुलिस के अनुसार कृषि मंडी के पास गुरुवार शाम को एक ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार जावल खान निवासी माडपुरा घायल हो गए. गंभीर हालत में लोग उन्हें राजकीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें शव सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details