बाड़मेर. जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
शहर के बीएससी ओवरब्रिज पर गुरुवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार एक युवक उछलकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक ब्रिज से नीचे गिर गया. जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन हादसे में वह भी घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
पढ़ें:Bhilwara Road Accident : कार व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत
वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मूर्ति में रखवाया. वहीं हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. हादसे में घायल हुए भरत ने बताया कि वह अपने दोस्त महिपाल के साथ नवले की चक्की से सिणधरी चौराहे की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दरमियान बीएससी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, उससे यह हादसा हुआ. बाइक चला रहा महिपाल पुल से नीचे गिर गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी रखवाया कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी है. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:ट्रेलर ने चौराहे पर खाई पलटी, नीचे दबने से एक की दर्दनाक मौत
ओवरब्रिज से 40 फिट नीचे गिरा बाइक सवार: हादसा इतना भीषण था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार बालेबा निवासी महिपालदान उछलकर ओवरब्रिज से 40 फीट सिर के बल नीचे गिर गया. जिससे उसकी गर्दन टूट गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसका साथी भरत हादसे में घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.