राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : कोरोना के 35 नए संक्रमित मिले...लगातार बढ़ रहे मरीज

सरहदी जिले बाड़मेर में लगातार कोरोना कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 35 नए मामले सामने आए हैं.

By

Published : Apr 11, 2021, 9:27 PM IST

Big blast of Corona in Barmer
बाड़मेर में कोरोना विस्फोट

बाड़मेर. जिले में रविवार को 35 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 145 हो गये हैं.

4 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 3 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं. 138 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं. 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. नये मामलों के साथ ही जिले में अब तक 5755 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. 86 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 35 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 22 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं.

पढ़ें- राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793

रविवार को प्राप्त 1368 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में बाड़मेर शहर के तनसिंह सर्कल, इंद्रा नगर, गांधी नगर, राजकीय चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, महावीर नगर से 1-1 केस, बालोतरा के मुंगडा, रबारियों का टांका, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से 1-1 केस, राजकीय चिकित्सालय बालोतरा से 4 केस, कवास, चिड़िया, केसुम्बला, खरंटीया, खुमे की बेरी, दुधु, खारडा, दुधिया, मीठडा खुर्द, बामणोर, रामसर से 1-1 केस, सिणधरी से 2 केस, माधासर से 3 केस एवं धोरीमन्ना से 6 केस पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details