बाड़मेर. शहर में इन दिनों नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने के लिए लिए की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा है. नगर परिषद की टीम ने बाड़मेर शहर के सबसे बड़े पालिका बाजार में 2 दुकानों को सीज कर दिया है. इस कारवाई की कई दुकानदारों ने तारीफ की है, जबकि कई दुकानदारों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप भी लगाया है. दुकानदारों का कहना है, कि पालिका बाजार में कई दुकानें ऐसी हैं, जिसमें नियमों से परे जाकर दुकान में तोड़फोड़ की गई है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत का कहना है, कि नगर परिषद की टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज किया है. उन्होंने ये भी कहा, कि किसी दुकानदार ने नियम से परे जाकर तोड़फोड़ की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. राजस्व अधिकारी ने दुकानदारों की एकतरफा कार्रवाई के आरोपों को निराधार बताया.