सिवाना (बाड़मेर). बीकानेर जिले के सादुलगंज में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन ने सिवाना तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन जहां ज्ञापन में बताया कि बीकानेर जिले के सादुलगंज में एक छात्रा के साथ कुछ दरिंदों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया था और राजस्थान में प्रतिदिन दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं बढ़ रही है.
पढ़ें-RCA चुनाव 22 सितंबर को, सीपी जोशी गुट ने घोषणा को बताया अवैध...
जिसका विरोध करते हुए भीम आर्मी के युवा वर्ग ने रोष जताया और ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं ने नारे लगाते हुए अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की. इस मौके पर अखिलेश परिहार, एडवोकेट इमरान खान मेली, रमेश, लक्ष्मण कुमार, कैलाश कुमार, दिनेश, प्रकाश, बिजेंद्र, मदन सहित भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन सिवाना के पदाधिकारी मौजूद रहे.