बाड़मेर. जिले में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता में श्रम विरोधी प्रावधान हटाने की मांग की.
सोहन सिंह जेतमाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने कहा कि हम केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में कई काम ठेकों पर दिए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य बिजली निगमों के निजीकरण करने की कवायद में है. इससे कर्मचारियों के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को भी नुकसान हो रहा है.