सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना में भारत माला परियोजना के तहत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में एनएच 754 अमृतसर से जामनगर सड़क निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहण भूमि का उचित मुआवजा देने के बाद कार्य शुरू करने की मांग की. जिसको लेकर संबंधित कार्यकारी एजेंसी की ओर से क्षेत्र के धारणा गांव सरहद में निर्माण शुरू करने पर किसानों ने कार्य रुकवा दिया.
जिसके बाद किसानों से समझाइश के लिए सिवाना नायब तहसीलदार बाबू सिंह और सहायक थानाधिकारी बाबूलाल मौके पर पहुंचे. जहां किसान नेता आम्ब सिंह मिठौड़ा ने कहा कि जब तक समस्त किसानों का सम्पूर्ण मुआवजा नहीं दिया जाएगा, जब तक किसी प्रकार सड़क का निर्माण नहीं करवाने देंगे.