राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: किसानों ने रुकवाया भारतमाला सड़क निर्माण का काम - भारत माला परियोजना

बाड़मेर के सिवाना में सोमवार को भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में किसानों के जमीनों का मुआवजा नहीं मिला है. मुआवजे को लेकर किसानों ने धारणा गांव सरहद में निर्माण कार्य को रूकवा दिया.किसान नेता आम्ब सिंह मिठौड़ा ने कहा कि जब तक समस्त किसानों का सम्पूर्ण मुआवजा नहीं दिया जाएगा, जब तक किसी प्रकार सड़क का निर्माण नहीं करवाने देंगे.

rajasthan news, barmer news
भारतमाला सड़क निर्माण किसानों ने रुकवाया काम

By

Published : Oct 27, 2020, 6:06 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना में भारत माला परियोजना के तहत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में एनएच 754 अमृतसर से जामनगर सड़क निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहण भूमि का उचित मुआवजा देने के बाद कार्य शुरू करने की मांग की. जिसको लेकर संबंधित कार्यकारी एजेंसी की ओर से क्षेत्र के धारणा गांव सरहद में निर्माण शुरू करने पर किसानों ने कार्य रुकवा दिया.

जिसके बाद किसानों से समझाइश के लिए सिवाना नायब तहसीलदार बाबू सिंह और सहायक थानाधिकारी बाबूलाल मौके पर पहुंचे. जहां किसान नेता आम्ब सिंह मिठौड़ा ने कहा कि जब तक समस्त किसानों का सम्पूर्ण मुआवजा नहीं दिया जाएगा, जब तक किसी प्रकार सड़क का निर्माण नहीं करवाने देंगे.

पढ़ें-बाड़मेरः युवाओं ने शिक्षा निदेशालय के आदेश को निरस्त कराने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि किसान लम्बे समय से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से किसानों की नहीं सुनी जा रही है. किसान नेता मिठौड़ा ने मांग की कि प्रशासन एक जगह कैम्प लगाकर किसानों को नोटिस से फ़ाइल जमा करने का काम करें जिस पर नायब तहसीलदार और पटवारी मिठौड़ा धारणा ने किसानों की मांग मानते हुए मंगलवार को मिठौड़ा में कैम्प लगाने की बात पर सहमति जताई. इस मौके पर गोविन्ददास वैष्णव, कान सिंह मिठौड़ा, शम्भू सिहं सहित किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details